Airtel के साथ मर्ज होगी Tata Docomo : रिपोर्ट

  • Airtel के साथ मर्ज होगी Tata Docomo : रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Thursday, October 12, 2017-6:10 PM

जालंधर- हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि टाटा ग्रुप अपना टेलीकॉम बिजनेस बंद करने की तैयारी में है और इसके लिए सरकार (DoT) को आधिकारिक तौर पर जानकारी दे दी गई है। वहीं अब टाटा टेलीसर्विसेज ने अपने कंज्यूमर्स को भारती एयरटेल के साथ मर्ज करने का ऐलान किया है। इस अधिग्रहण के बाद 4 करोड़ टाटा डोकोमो यूजर्स एयरटेल में स्विच कर दिए जाएंगे।

 

कंपनी के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा है, 'हमें यकीन है आज किया गया यह करार टाटा ग्रुप और कंपनी के शेयर होल्डर्स के लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन है। लंबे समय तक हमारे साथ रहे कस्टमर्स और कर्मचारियों  के लिए एक अच्छा घर ढूंढना हमारी प्रमुखता रही है। हमने कई ऑप्शन्स पर ध्यान दिया और हमे इस बात की खुशी है कि अब हम भारती एयरटेल के साथ करार कर रहे हैं।'

 

इस मर्ज के तहत टाटा CMB के सभी कस्टमर्स भारती एयरटेल के हो जाएंगे। इसके अलावा भारती एयरटेल को इससे स्पेक्ट्रम का भी फायदा होगा और अब कंपनी के पास 178.5 MHz स्पेक्ट्रम होंगे।


Latest News