Saturday, March 10, 2018-11:29 AM
जालंधरः भारत की बहुराष्ट्रीय वाहन निर्माता कम्पनी टाटा मोटर्स ने जेनेवा ऑटो शो में अपनी नई इलैक्ट्रिक कार Evision Sedan के कानसैप्ट को पेश किया है। यह कार एक चार्ज में 450 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। इस कानसैप्ट कार में ड्यूल मोटर्स लगी हैं जिन्हें लीथियम आयन बैटरीयों के साथ जोड़ा गया है। इस कार को टाटा ने ओमेगा आर्च प्लैटफार्म पर बनाया है। जानकारी के मुताबिक भविष्य में लोग कैसी कारों को पसंद करेंगे यह सोच कर ही इसके डिजाइन को टाटा ने बनाया है।




नया शार्प डिजाइन
इसके रियर व फ्रंट में शार्प डिजाइन से बनाई गई LED हैडलैम्प्स लगाई गई हैं जो देखने वाले को काफी आकर्शित करती हैं। इस 4.8 मीटर लम्बी कार के इंटीरियर को लकड़ी व लैदर से बनाया गया है जो काफी लग्जरी फील देता है। इसके इंस्टूमेंटल कलस्टर में फुल LCD यूनिट लगा है जो बटन दबाने के बाद ही डैशबोर्ड से बाहर निकलता है। इसके अलावा इसमें एक और स्लिम LCD स्क्रीन लगी है जो GPS की मदद से रास्ते का पता बताने में मदद करती है। उम्मीद की जा रही है कि इस कार की प्रोडक्शन 2020 से शुरू होगी।