Monday, November 16, 2020-5:33 PM
ऑटो डैस्क: टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी एंट्री-लैवल कॉम्पैक्ट साइज SUV को जल्द लॉन्च करने वाली है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान लेह की सड़कों पर देखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इसका नाम फिलहाल HBX बताया जा रहा है, लेकिन इसके प्रोडक्शन वर्जन को हॉर्नबिल नाम दिया जा सकता है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_16_180861565tata-h2x-1.jpg)
डिजाइन में बेहद खास होगी यह कार
रिपोर्ट के मुताबिक इस कार में हैरियर की तरह ही टॉप पर स्लीक एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप दी गई होंगी। इसके साइड प्रोफाइल पर फाइन बेल्ट लाइन मिलेगी। रियर प्रोफाइल की बात करें तो यहां एलईडी टेललैंप्स दी गई हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_16_301618415tata-h2x-2.jpg)
इंजन स्पेक्स और कीमत
उम्मीद की जा रही है कि इस कार में टियागो और अल्ट्रोज़ से प्रेरित 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाएगा, वहीं इसके टॉप वेरिएंट में 1.2-लीटर रेवोटर्क टर्बो पेट्रोल इंजन के भी मिलने की संभावना है। जानकारी के लिए बता दें कि टाटा एचबीएक्स लॉन्च के बाद मारुति सुजुकी एस-प्रेसो और इग्निस को टक्कर देगी। इसकी कीमत 5 लाख रुपये के आसपास की हो सकती है।
Edited by:Hitesh