अप्रैल से टाटा मोटर्स के वाहन 25,000 रुपए तक होंगे महंगे

  • अप्रैल से टाटा मोटर्स के वाहन 25,000 रुपए तक होंगे महंगे
You Are HereGadgets
Saturday, March 23, 2019-3:26 PM

ऑटो डेस्कः घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने शनिवार को कहा कि वह अप्रैल से अपने यात्री वाहनों की कीमत 25 हजार रुपSS तक बढ़ाएगी। कंपनी ने कहा कि लागत खर्च बढऩे तथा बाह्य आर्थिक परिस्थितियों के कारण वह कीमतें बढ़ा रही है। इससे पहले टोयोटा और जगुआर लैंड रोवर भी अप्रैल से चुनिंदा मॉडलों की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं।

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबारी इकाई) मयंक पारीक ने कहा  कि बाजार की बदलती परिस्थितियां, लागत का बढ़ता खर्च और विभिन्न बाहरी आर्थिक कारकों ने हमें कीमत बढ़ाने पर विचार करने को मजबूर किया है।’’ टाटा मोटर्स अभी नैनो से लेकर प्रीमियम एसयूवी हेक्सा तक बेचती है जिनकी कीमत 2.36 लाख रुपये से 18.37 लाख रुपये तक है।      
     


Edited by:Isha

Latest News