टाटा मोटर्स ने पेश किया पोस्ट फैस्टिवल ऑफर, वाहन खरीदने पर मिलेगा LED TV जीतने का मौका

  • टाटा मोटर्स ने पेश किया पोस्ट फैस्टिवल ऑफर, वाहन खरीदने पर मिलेगा LED TV जीतने का मौका
You Are HereGadgets
Sunday, November 22, 2020-2:33 PM

ऑटो डैस्क: टाटा मोटर्स ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 'इंडिया की दूसरी दिवाली' नाम से एक नए कैंपेन की घोषणा कर दी है। इसके तहत वाहनों की खरीद पर ग्राहकों को लकी ड्रा के जरिए सोने के वाउचर से लेकर LED टीवी, वाशिंग मशीन, मोबाइल फोन और फ्यूल वाउचर तक जीतने का मौका दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि यह बंपर ऑफर 30 नवंबर 2020 तक वैलिड है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर सिर्फ कमर्शियल व्‍हीकल्स पर दिया जा रहा है, जिनमें मिनी कमर्शियल व्हीकल और पिक-अप रेंज Tata Ace, Tata Yodha और Tata Intra आदि शामिल हैं। इस कैंपेन की घोषणा टाटा ऐस के 15 वर्ष पूरे होने के मौके पर की गई है। टाटा मोटर्स के क‍मर्शियल बिजनेस यूनिट के सेल्‍स एंड मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट राजेश कौल ने इस मौके पर कहा कि, "शुरुआत से ही टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों के हित को महत्‍व दिया है। 'इंडिया की दूसरी दिवाली' कैंपेन को पिछले साल शानदार प्रतिक्रिया मिली थी और ऐसे में हम इसे फिर से इस साल वापस लाने को लेकर बेहद खुश हैं।"


Edited by:Hitesh

Latest News