वाहनों पर भी महंगाई का असरः Tata Motors ने बढ़ाए अपनी कारों के दाम, आज से लागू हुईं नई कीमतें

  • वाहनों पर भी महंगाई का असरः Tata Motors ने बढ़ाए अपनी कारों के दाम, आज से लागू हुईं नई कीमतें
You Are HereGadgets
Saturday, April 23, 2022-3:50 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. देश की वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने शनिवार को अपनी पैसेंजर कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी ने यह कीमतें इनपुट लागत में वृद्धि के चलते बढ़ाई हैं। हालांकि, कंपनी ने अपनी कारों की डिटेल्स प्राइस लिस्ट देने से परहेज किया है, लेकिन यह कंफर्म किया है कि सभी मॉडलों में 1.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। 

PunjabKesari

 

कार की कीमतों में बढ़ोतरी का असर आज देखने को मिलेगा, यानि नई कीमतें शनिवार, 23 अप्रैल से लागू हो गई हैं।


टाटा मोटर्स का कहना है कि लागत में बढ़ोतरी के चलते उसने इसका कुछ बोझ ग्राहकों पर डालने का फैसला किया है। इसलिए गाड़ियों की कीमते बढ़ाई गई हैं।

 


टाटा मोटर्स ने अपने बयान में कहा है कि गाड़ियों की कीमत में 1.1% की बढ़ोतरी की गई है। नए दाम आज से 23 अप्रैल 2022 से लागू हो गए हैं। कारों की कीमत में मॉडल और वैर एंट के हिसाब से अलग-अलग अंतर देखने को मिल सकता है।

 


हालांकि यह पहली बार नहीं हैं। इससे पहले जनवरी में भी कंपनी ने अपनी कारों की कुल कीमतों में औसतन 0.9 प्रतिशत का इजाफा किया था। उस समय भी कंपनी ने 'ओवरऑल इनपुट लागत में भारी बढ़ोतरी' का हवाला देते हुए एक जैसा बयान दिया था।  


Edited by:suman prajapati

Latest News