भारत में लांच हुए iFFALCON के तीन नए स्मार्ट टीवी

  • भारत में लांच हुए iFFALCON के तीन नए स्मार्ट टीवी
You Are HereGadgets
Thursday, April 26, 2018-5:58 PM

जालंधर- चीन की टीवी निर्माता कंपनी टीसीएल ने भारत में अपने तीन नए स्मार्ट टीवी लांच कर दिए हैं। कंपनी ने भारत में iFFALCON नाम के साथ तीन मॉडल में स्मार्ट टीवी पेश किए हैं जिनमें 32 इंच, 40 इंच और 55 इंच का टीवी शामिल हैं। iFFALCON F2 को 32 इंच और 40 इंच वेरियंट में पेश किया है। इसके अलावा एक टीवी 55 इंच का भी जिसे कंपनी ने iFFALCON 55K2A नाम दिया है। माना जा रहा है कि टीसीएल के इन नए प्रोडकटस का मुकाबला शाओमी और थॉमसन से होगा।

 

कीमत व उपलब्धता

बता दें कि iFFALCON टीवी के तीनों मॉडल के बुकिंग फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है। इनकी डिलीवरी 7 मई 2018 से होगी। iFFALCON 55K2A की कीमत 45,999 रुपए, iFFALCON 40F2 की कीमत 19,999 रुपए और iFFALCON 32F2 की कीमत 13,499 है।

 

स्पेसिफिकेशन्स 

iFFALCON टीवी के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड नॉगट 7.0, फुल एचडी डिस्प्ले, क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2.56 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसके साथ ही टीवी में हॉटस्टार, यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, यूपीपीटीवी, Google Play मूवीज और टीवी, इरोज नाउ, वूट जैसी एंटरटेनमेंट एप्स इसमें डाउनलोड किए जा सकेंगे।

 

4k डिस्पले 

वहीं कंपनी ने 55 इंच वाले टीवी में 4के डिस्प्ले दी है और 32 इंच और 40 इंच वाले में फुल एचडी डिस्प्ले है। 32 इंच वाले टीवी में 10 वॉट का और बाकी अन्य दो मॉडल में 16 वॉट का स्पीकर है। यह देखना दिलचस्प होगा भारतीय मार्केट से iFFALCON  के तीनों मॉडल को कैसा रिस्पांस मिलता है। 


Latest News