TCL ने भारत में लॉन्च किया पहला एंड्रॉयड 11 पर आधारित स्मार्ट टीवी

  • TCL ने भारत में लॉन्च किया पहला एंड्रॉयड 11 पर आधारित स्मार्ट टीवी
You Are HereGadgets
Wednesday, March 10, 2021-6:14 PM

गैजेट डैस्क: चीन की इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी TCL ने भारत में पहले एंड्रॉयड 11 पर आधारित स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है। इस 4K HDR LED TV को TCL P725 मॉडल नंबर के साथ लाया गया है जिसे कि चार स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध किया जाएगा। ग्राहक इस स्मार्ट टीवी को 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच साइज़ में खरीद सकेंगे। खास बात यह है कि सभी टीवी 4K HDR और डॉल्बी विजन के साथ डॉल्बी एटमॉस ऑडियो को सपोर्ट करते हैं। टीसीएल के टीवी का मुकाबला एमआई टीवी, सैमसंग और अन्य कंपनियों से है।

TCL P725 की कीमत

TCL P725 के 43 इंच वाले वेरियंट की कीमत 41,990 रुपये, 50 इंच की कीमत 56,990 रुपये, 55 इंच की 62,990 रुपये और 65 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 89,990 रुपये रखी गई है। इनमें से 65 इंच वाले वेरियंट की बिक्री अमेज़न से ही होगी, जबकि अन्य वेरियंट्स जल्द ही ऑफलाइन भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

TCL P725 के कुछ चुनिंदा फीचर्स

  • एंड्रॉयड 11 पर आधारित OS वाले इन स्मार्ट टीवी में चैनल 3.0 कस्टम लॉन्चर दिया जा रहा है।
  • कंपनी ने बताया है कि ये टीवी 7,000 एप्स और गेम्स को सपोर्ट करते हैं।
  • गूगल प्ले स्टोर के अलावा टीवी में इनबिल्ट क्रोमकास्ट भी दिया गया है।
  • इन स्मार्ट टीवी में आपको स्मूथ मोशन, वीडियो कॉल कैमरा और हैंड्सफ्री गूगल असिस्टेंट की सपोर्ट मिलती है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News