Sunday, December 17, 2017-11:34 AM
जालंधरः टैक दुनिया में क्या हो रहा है। कौन-सी कंपनी ने अपना नया लेटेस्ट फोन लांच किया है या फिर कौन-सी कंपनी ने अपना सस्ता प्लान पेश किया है। अगर आप इससे जुड़ी सारी खबरें पढ़ना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए टैक वीकली अपडेट लेकर आए हैं। यहां आप टैक से जुड़ी हर खबर के बारे में पढ़ सकते हैं।
Vodafone ने अपने पैक में किया बदलाव, मिलेगा प्रतिदिन 2GB डाटा

भारतीय टेलीकॉम मार्केट में इस समय चल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए Vodafone ने अपने 348 रुपए वाले पैक में बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत यूजर्स को अब प्रतिदिन 2 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं कंपनी ने अपने इस पैक को अगस्त महीने में लांच किया था और तब यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी डाटा मिलता था।
मसेराटी ने भारत में लांच की Quattroporte GTS, टॉप स्पीड 310 kmph

इतालवी लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मसेराटी ने भारत में क्वाट्रोपोर्टे GTS को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस शानदार लग्ज़री सिडान की एक्सशोरूम कीमत 2.7 करोड़ रुपए रखी है। चार दरवाज़ों वाली ये स्पोर्ट्स लग्ज़री सिडान ड्राइवर से सबसे ज्यादा इंगेज रहने वाली सिडान में से एक है। कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है।
LG ने भारत में लॉन्च किया V30+ स्मार्टफोन

दक्षिण कोरिया की इलैक्ट्रोनिक कम्पनी LG ने अपने नए हाई एंड स्मार्टफोन V30+ को भारत में लॉन्च कर दिया है। बुधवार को दिल्ली में आयोजित इवेंट के दौरान इसे 44,990 रुपए कीमत में पेश किया गया है। कम्पनी के मुताबिक स्लिम बेजल्स से बनाए गए इस स्मार्टफोन में कर्वड OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका वर्णन कम्पनी ने फुल विज़न डिस्प्ले के नाम से किया है।
Facebook में शामिल हुअा यह खास फीचर, जानें डिटेल

दुनियाभर में प्रसिद्व सोशल साइट फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक क्लिक-टू-व्हाट्सएप बटन को लांच कर दिया। इसके जरिए विज्ञापनदाता व्हाट्सएप यूज़र से जुड़ सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक नए 'Click-to-WhatsApp' फ़ीचर को धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है और इसकी शुरुआत उत्तरी और दक्षिणी अमरीका, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और एशिया से की गई है।
Sony ने अपने नए अॉडियो सिस्टम भारत में किए लांच

जापान की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी सोनी ने अपने दो नए SA-D40 और SA-D20 स्पीकर लांच किए है। कीमत की बात करें तो D40 स्पीकर की कीमत 7,990 रुपए और SA-D20 स्पीकर की कीमत6,990 रुपए रखी गई है।