Tech Bulletin: टैक दुनिया की Weekly updates

  • Tech Bulletin: टैक दुनिया की Weekly updates
You Are HereGadgets
Sunday, October 22, 2017-6:06 PM

जालंधरः टैक दुनिया में क्या हो रहा है। कौन-सी कंपनी ने अपना नया लेटेस्ट फोन लांच किया है। या फिर कौन-सी कंपनी ने अपना सस्ता प्लान पेश किया है। अगर आप इससे जुड़ी सारी खबरें पढ़ना चाहते हैं तो हम आपके लिए टैक वीकली अपडेट लेकर आए हैं। यहां आप टैक से जुड़ी हर खबर के बारे में पढ़ सकते हैं।

 

3000mAh की बैटरी के साथ लांच हुअा Nokia 7 स्मार्टफोन

3000mAh की बैटरी के साथ लांच हुअा Nokia 7 स्मार्टफोन

एचएमडी ग्लोबल कंपनी नोकिया ने अपने नए स्मार्टफोन नोकिया 7 को इस हफ्ते लांच किया है। इस स्मार्टफोन को चीनी बजार में दो वेरियंट में पेश किया गया है। इसके 4GB रैम वैरिएंट की कीमत लगभग 25,538 रुपए और 6GB रैम वैरिएंट की कीमत लगभग 26,502 रुपए रखी गई है। इसे जल्द ही चीन मे बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। 


Vodafone ने पेश किया धमाकेदार प्लान, मिलेगा 90GB डाटा व अनलिमिटेड कॉल

Vodafone ने पेश किया धमाकेदार प्लान, मिलेगा 90GB डाटा व अनलिमिटेड कॉल

जियो को टक्कर देने के लिए वोडाफोन ने एक धमाकेदार प्लान उतारा है, जिसकी कीमत 399 रुपए है। कंपनी इस प्लान के तहत अपने यूजर्स को 6 महीने की वैलिडिटी के साथ 90 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल देगी। 

 

Triumph की नई Street Triple RS बाइक भारत में हुई लांच

Triumph की नई Street Triple RS बाइक भारत में हुई लांच

ब्रिटिश सुपरबाइक निर्माता कंपनी Triumph ने भारत में अपनी एक और नई बाइक लांच की है। स्ट्रीट ट्रिपल आरएस नामक इस नई बाइक की एक्सशोरुम कीमत 10.55 लाख रुपए रखी है। कंपनी ने इस बाइक को दो कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है जो मैट सिल्वर आइस और स्टैंडर्ड ब्लैक हैं।

 

व्हाट्सएप्प ने पेश किया Live Location फीचर

व्हाट्सएप्प ने पेश किया Live Location फीचर

दिग्गज मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प ने  अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है जो कि यूजर्स को अपने कॉन्टेक्ट्स पर लाइव लोकेशन शेयर करने की सुविधा देगा। बता दें कि कुछ समय पहले यह फीचर बीटा वर्जन में जारी हुआ था। वहीं, अब कंपनी ने जानकारी दी है कि जल्द ही यह फीचर एंड्रायड और आईएस दोनों यूजर्स के लिए रोल आउट होना शुरु हो जाएगा।

 

सैमसंग ने लांच किया  '360 राउंड'  कैमरा

सैमसंग ने लांच किया  '360 राउंड'  कैमरा

दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने '360 राउंड' नाम का नया कैमरा लांच किया है। कैमरे में 17 लैंस लगे हैं और यह कैमरा 360 डिग्री ऐंगल के फुटेज को रिकॉर्ड कर सकता है। बता दें कि यह कैमरा अन्य कैमरों के मुकाबले काफी हल्का है। फिलहाल इसकी कीमत के बारे में कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है। 


Latest News