13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लांच हुअा टेक्नो कैमॉन i एयर स्मार्टफोन

  • 13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लांच हुअा टेक्नो कैमॉन i एयर स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, February 7, 2018-9:37 AM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो कैमॉन ने भारत में अपने कैमॉन i एयर (Camon i Air) स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 7999 रुपए रखी है। कलर अॉप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन शैंपेन गोल्ड और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ आता है।

 
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.65 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 18:9 असपैक्ट रेशियो के साथ है। इस स्मार्टफोन में 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर व माली-720 GPU है। इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

    
कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल का रियर और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3050mAh की बैटरी है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटुथ, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, GPS, OTG, डुअल सिम और माइक्रो USB पोर्ट आदि हैं।


Latest News