टेलीकॉम कंपनियों का कॉमर्शियल इमारतों में कब्जा करना गलत: ट्राई

  • टेलीकॉम कंपनियों का कॉमर्शियल इमारतों में कब्जा करना गलत: ट्राई
You Are HereGadgets
Sunday, March 11, 2018-1:32 PM

जालंधर- दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियो के लिए एक नया अादेश जारी किया है। जिसमें ट्राई ने इमारतों के भीतर सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को समान अवसर दिए जाने संबंधी अपनी सिफारिशों को उचित ठहराते हुए दूरसंचार विभाग की आपत्तियों को खारिज कर दिया है। ट्राई का कहना है कि 80 फीसद मोबाइल ट्रैफिक इमारतों के भीतर होता है। भविष्य में 5जी आने पर इसमें और बढ़ोतरी होगी। ऐसे में विशिष्ट अनुबंध की आड़ में किसी टीएसपी को दूरसंचार सेवाओं पर कब्जा जमाने और ग्राहकों को अपनी पसंद के टीएसपी के चुनाव से वंचित करने आजादी होनी चाहिए।

 

कॉमर्शियल इमारतों एवं सार्वजनिक स्थलों के भीतर दूरसंचार सेवाओं के मामले में सभी टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) को समान अवसर दिए जाने के संबंध में ट्राई की सिफारिशें 20 जनवरी, 2017 को आई थीं। दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने 22 नवंबर, 2017 को इन पर आपत्ति जताते हुए ट्राई से पुनर्विचार का अनुरोध किया था। इसके अलावा ट्राई ने कहा कि टीएसपी आम तौर पर अपना इंफ्रास्ट्रक्चर साझा करना पसंद नहीं करते और भवन मालिकों के साथ विशिष्ट अनुबंध कर लेते हैं। 


Latest News