दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली एप्प बनी टेलीग्राम, 5वें नंबर पर खिसकी व्हाट्सएप्प

  • दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली एप्प बनी टेलीग्राम, 5वें नंबर पर खिसकी व्हाट्सएप्प
You Are HereGadgets
Monday, February 8, 2021-11:50 AM

गैजेट डैस्क: इंस्टेंट मैसेजिंग एप्प टेलीग्राम दुनिया की सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली नॉन गेमिंग एप्प बन गई है। जनवरी में हुई टेलीग्राम की कुल डाउनलोडिंग में 24 फीसदी हिस्सेदारी भारत की है। इस बात की जानकारी सैंसर टावर ने एक रिपोर्ट के जरिए दी है। इसमें बताया गया कि जनवरी में टेलीग्राम को 63 मिलियन यानी 6.3 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है जिनमें से 1.5 करोड़ डाउनलोडिंग भारत में ही हुई है। टेलीग्राम की डाउनलोडिंग में इजाफा व्हाट्सएप्प की नई पॉलिसी आने के बाद देखने को मिला है। भारत के बाद टेलीग्राम को सबसे ज्यादा इंडोनेशिया में डाउनलोड किया गया है।

सेंसर टावर की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2021 में डाउनलोडिंग के मामले में टेलीग्राम पहले नंबर पर रही है, वहीं दूसरे नंबर पर टिकटॉक और तीरे नंबर पर सिग्नल एप्प रही है। इनके अलावा चौथे नंबर पर फेसबुक और 5वें नंबर पर व्हाट्सएप्प है। व्हाट्सएप पहले तीसरे नंबर पर थी जो कि अब पांचवे नंबर पहुंच गई है।


Edited by:Hitesh

Latest News