टेस्ला ने मॉडल S के 123,000 यूनिट्स किए रिकॉल, जानें कारण

  • टेस्ला ने मॉडल S के 123,000 यूनिट्स किए रिकॉल, जानें कारण
You Are HereGadgets
Friday, March 30, 2018-5:21 PM

जालंधर- इलेक्ट्रिक सुपरकार निर्माता कंपनी टेस्ला ने मॉडल एस सिडैन की 1,23,000 यूनिट्स को रिकॉल करने की घोषणा की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला इनमें पावर स्टीयरिंग बोल्ट्स को रिप्लेस करेगी इसीलिए इनको वापस मंगाया गया है। वहीं कंपनी ने जिन मॉडल्स को रिकॉल किया है वो 2016 से पहले के हैं। टेस्ला ने ऐसी सभी कारों के मालिकों को मेल के जरिए जानकारी दी है।

 

इसके अलावा टेस्ला के एक प्रवक्ता ने कहा कि ठंडे मौसम में गाड़ियों के कुछ हिस्से पर काफी जंग लग रही है जहां बर्फ को हटाने के लिए रोड सॉल्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में बोल्ट फेल होने की आशंका रहती है। हालांकि, अभी तक इसकी वजह से कोई दुर्घटना सामने नहीं आई है।

 

बता दें कि टेस्ला की मॉडल एस सिडैन को सुरक्षा रेटिंग में काफी सराहना मिली थी, लेकिन रिकॉल की इस खबर के बाद कंपनी को इस मुश्किल वक्त से गुजरना पड़ रहा है।
 


Latest News