फोन की बैटरी फुल होते ही बजेगा अलार्म, ट्राई करें ये छोटी-सी ट्रिक

  • फोन की बैटरी फुल होते ही बजेगा अलार्म, ट्राई करें ये छोटी-सी ट्रिक
You Are HereGadgets
Wednesday, August 9, 2017-4:12 PM

जालंधरः कभी-कभार क्या होता है कि यूजर्स अपने फोन को चार्जिंग पर लगाकर उसे निकालना भूल जाते हैं और फुल चार्ज होने के बाद भी फोन चार्जिंग पर लगा रहता है। अगर आपकी भी यही आदत है तो ऐसे में Full Battery & Theft Alarm एप्प आपके बड़े काम आ सकता है। क्योंकि फोन में Full Battery & Theft Alarm एप्प होने से फोन फुल चार्ज होने पर अलार्म बजने लगता है। इसके साथ ही अगर कोई  आपका फोन चार्जिंग से हटाता है तो भी अलार्म बजने लगता है। 

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Full Battery & Theft Alarm एप्प को डाउनलोड करें।

2. अब ऐप का सिंपल इंटरफेज ओपन होगा। जिसमें फोन की बैटरी कितने परसेंट है ये शो होगा। नीचे की तरफ Charge alarm  का ऑप्शन नजर आएगा। 

3. Charge alarm के पास Theft Alarm का जो ऑप्शन दिखाई देगा उस पर टैप कर पासवर्ड सेट करें। इसके बाद जैसे ही आपका फोन कोई चार्जिंग से हटाएगा या फोन खुद ब खुद डिसकनेक्ट होगा अलार्म बजने लगेगा। 


Latest News