अाज के दिन ही शुरू हुई थी पहली मोबाइल कॉल

  • अाज के दिन ही शुरू हुई थी पहली मोबाइल कॉल
You Are HereGadgets
Tuesday, April 3, 2018-1:03 PM

जालंधरः आज के दौर में जहां मोबाइल फोन अब घड़ी के रूप में भी आ चुका है, जिससे न की आप मैसेज भेजने समेत कॉल कर सकते हैं बल्कि वीडियो कॉल तक कर सकते हैं। लेकिन मोबाइल के इतिहास में आज का दिन महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज यानि 3 अप्रैल को ही दुनिया की पहली मोबाइल कॉल की गई थी। 

 

अाज के दिन हुई थी पहली कॉलः

मार्टिन कूपर ने अाज के दिन पहली मोबाइल कॉल की थी। यह कॉल न्यूयार्क से डॉ. जोएल एस एंगेल को की गई थी। यह एक एेसा मोबाइल फोन था, जिससे पहली बार कॉल की गई थी और इसे मोटोरोला डायनाटैक का नाम दिया गया था। 

 

1.1 किलोग्राम का था मोटोरोला डायनाटैकः

मोटोरोला के इस फोन का वजन 1.1 किलोग्राम था और इसकी मोटाई 13 सेंटीमीटर और चौंड़ाई 4.45 सेंटीमीटर थी। इसके अलावा इस फोन में एक एलईडी डिस्प्ले दी गई थी।

 

10 घंटे की चार्जिंग में सिर्फ 30 मिनट का इस्तेमालः

मोटोरोला द्वारा बनाए गए इस फोन की बैटरी को 10 घंटे तक चार्ज करना पडता था। इसके बावजूद भी इससे 30 मिनट ही बात हो पाती थी। 


Latest News