Essential के इस फोन को मिली पहली मॉड्यूलर एक्सेसरीज

  • Essential के इस फोन को मिली पहली मॉड्यूलर एक्सेसरीज
You Are HereGadgets
Saturday, June 9, 2018-5:36 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Essential ने अपने Essential Phone (PH-1) को पिछले साल लांच किया था। इस स्मार्टफोन की खासियत यह थी कि इसमें मॉडर्न कॉन्सेप्ट notch डिजाइन था। वहीं, इसके फ्रंट कैमरे में छोटा सा कटअाउट था, जिसमें जिसमें एक सेंसर भी मौजूद था। 1 साल के लांच होने के बाद कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए मॉड्यूलर एक्सेसरीज की घोषणा की है। यह नई एक्सेसरीज एक DAC और 3.5mm डोंगल है। इसको फोन के पीछे प्लग कर वायर हैडफोन को लगाया जा सकता है। इसका एडप्टर machined titanium से बना है।

Image result for Essential Phone (PH-1)

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.7 इंच की क्वॉड HD डिस्प्ले दी गई है। फोन में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें  3,040एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग के साथ फोन में दी गई है। इसके अलावा इसमें मैग्नेटिक कनेक्टर है और इसके माध्यम से आप वायरलेस डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं।

PunjabKesari

कनैक्टिवटी की बात करें तो इसमें USB Type-C को 3.5mm एडप्टर जैसे फीचर्स दिए गए है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स ऑडियो सुनने के साथ फोन को चार्ज कर सकता है।  
 


Latest News