एंड्राइड 7.0 नॉगट के साथ टीना पर लिस्ट हुअा जियोनी M2018 स्मार्टफोन

  • एंड्राइड 7.0 नॉगट के साथ टीना पर लिस्ट हुअा जियोनी M2018 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, August 21, 2017-9:34 AM

जालंधरः चीन की हैंडसेट निर्माता कंपनी ने जियोनी ने पिछले साल M2017 स्मार्टफोन को चीन में लांच किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 1.6 लाख रुपए है। वहीं अब कंपनी इसके सफल वेरियंट पर कार्य कर रही है जो कि जियोनी M2018 नाम से टीना पर लिस्ट हुआ है। जहां इस आने वाले स्मार्टफोन के डिजाइन और लुक की जानकारी दी गई है। हालांकि टीना पर इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है। 

रिपोर्ट के अनुसार, जियोनी M2018 का लुक बिल्कुल पिछले वेरियंट से मिलता जुलता है। मेटल बॉडी के साथ यह लेदर डिजाइन से बना है। जियोनी M2017 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया था किंतु M2018 में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिए गए हैं। इमेज देखकर लगता है कि इसमें सिम ट्रे उपर की स्थित है। वहीं फ्रंट पैनल M2017 के समान ही है।  

जियोनी M2018 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो उम्मीद है कि इसमें 5.5-इंच का डिसप्ले होगा। यह स्मार्टफोन एंड्राइड नौगट पर पेश हो सकता है। टीना पर लिस्ट हुई जानकारी के अनुसार जियोनी M2018 में एलटीई और डुअल कार्ड सिम स्लॉट सपोर्ट उपलब्ध होगा। 

जियोनी M2017 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 5.7-इंच का क्यूएचडी एमोलेड​ डिसप्ले दिया गया था जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन 1.9गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 6जीबी रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए डुअल कैमरा ​सेटअप है जिसमें 12-मेगापिक्सल और 13-मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं। सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर डुअल सिम कार्ड स्लॉट, 4जी एलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ 4.0 और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मौजूद हैं।
 


Latest News