Wednesday, March 21, 2018-12:58 PM
जालंधरः अगर आप इन दिनों नई कार लेने के बारे में सोच रहे हैं तब तो यह खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। दरअसल, कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने कुछ कार मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट ऑफर पेश किया है। इन कंपनियों में बीएमडब्ल्यू, निसान, मारुति, होंडा और ह्यूंदै जैसी कंपनियां शामिल है। आइए जानते हैं कौन-सी कार में मिल रहा है कितना डिस्काउंट...
1. 2017 बीएमडब्ल्यू 520डीः
- 2.75 लाख रुपए की छूट

2. निसान सनीः
- 1.25 लाख रुपए की छूट

3. मारुति सियाज डीजलः
- 95,000 रुपए की छूट

4. 2017 होंडा अमेजः
- 75,000 रुपए की छूट

5. ह्यूंदै एलांट्राः
- 75,000 रुपए की छूट

6. 2017 ह्यूंदै एक्सेंटः
- 60,000 रुपए की छूट
