Thursday, March 15, 2018-4:18 PM
जालंधर- अगर अाप अाईफोन एक्स खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर अापके लिए खास है। ई- कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट आईफोन एक्स पर भारी छूट दे रही है। इस फोन पर 9,001 रूपए की छूट मिल रही है। फोन की कीमत 89,000 रूपए है जो छूट के बाद 79,999 रूपए में मिल रहा है। बता दें कि फ्लिपकार्ट पर जारी इस डिस्काउंट का आज आखिरी दिन है।
वहीं इस सेल में अगर आप ऐक्सिस बैंक या एसबीआई क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो आपको 5 फीसदी का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दिया जाएगा। बता दें कि अाईफोन एक्स में ड्यूल रियर कैमरा है जो 12 मेगापिक्सल+12 मेगापिक्सल का है। इसका फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल का है। इस फोन की स्क्रीन 5.8 इंच की है और इंटरनल मैमोरी 64 जीबी की है।