भारत में लांच HP एलीटबुक 800 सीरीज, जानें खासियत

  • भारत में लांच HP एलीटबुक 800 सीरीज, जानें खासियत
You Are HereGadgets
Thursday, March 8, 2018-9:33 AM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी एचपी ने अपनी एलीटबुक 800 सीरीज को भारत में लांच कर दिया है, जिनमें HP एलीटबुक 830 G5 और एलीटबुक 850 G5 की शुरुआती कीमत 97,000 रुपए है, वहीं एलीटबुक EliteBook 840 G5 लैपटॉप की शुरुआती कीमत 95,000 रुपए है।  ये सभी लैपटॉप्स बिक्री के लिए अगले महीने अप्रैल के समय से उपलब्ध होंगे।

 

खासियतः

ये दुनिया की पहली ऐसी बिजनेस नोटबुक है जिसके लैपटॉप्स अल्ट्रा-बाइट डिस्प्ले के साथ है जोकि ऑटोमैटिक रुप से लाइट की अलग-अलग परिस्थितियों में सुविधानुसार एडजस्ट हो जाती है।

 

विंडोज 10 पर आधारितः

ये सभी लैपटॉप्स विंडोज 10 पर आधारित है। साथ इनमें कैमरा, विंडोज हैलो के साथ फास्ट व सिक्योर लॉग-इन के लिए ऑप्शनल फिंगरप्रिंट रीडर और विंडोज इंक आदि की सुविधा हैं।

 

स्पेसिफिकेशंसः

एचपी एलीटबुक 830 G4 लैपटॉप में 13 इंच की डिस्प्ले दी गई है, वहीं HP एलीटबुक 840 G5 में 14 इंच का डिस्प्ले है। इनमें से एलीटबुक 840 G5 और एलीटबुक 850 G5 लैपटॉप्स में AMD RX540 डिस्क्रेट ग्राफिक्स और नॉयज कैंसेलिंग माइक्रोफोन है जिससे कि इंडीविजुअल मोड में ये अनचाहे साउंड को हटा देता है और 360 डिग्री वॉयस-पिकअप की खूबी यूजर को कॉन्फ्रेंस आदि के समय मिलती है। 

 

इसके अलावा इन सभी लैपटॉप्स में HP का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जिससे कि केवल 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज हो जाती है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें थंडरबोल्ट 3 पोर्ट्स भी दिए गए हैं।  इस सीरीज के सभी लैपटॉप में 8th जनरेशन इंटेल कोर vप्रो प्रोसेसर दिया गया है। 

 
 


Latest News