इस खास तकनीक के साथ आएगी नई Pulsar NS160 बाइक

  • इस खास तकनीक के साथ आएगी नई Pulsar NS160 बाइक
You Are HereGadgets
Monday, July 30, 2018-4:57 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी बजाज मार्केट में पल्सर NS160 का नया मॉडल लांच करने वाली है। जानकारी के अनुसार इस नई बाइक में ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया जाएगा। नई बाइक को अक्टूबर में लांच किया जा सकता है। इस समय मौजूदा Bajaj Pulsar NS 160 की नई दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 82,624 रुपए है। वही सिंगल चैनल ABS लगने के बाद इसकी कीमत बढ़ जाएगी ऐसा माना जा रहा है कि बाइक की कीमत करीब 95000 रुपए तक जा सकती है।

 

PunjabKesari

 

Bajaj NS160

अगर मौजूदा बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 160.3cc का सिंगल सिलेंडर, 4-वेल्व DTS-i इंजन लगा है। यह इंजन 8500rpm पर 15.5 PS की पावर और 6500rpm पर 14.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि नई बाइक का डिजाइन पुराने मॉडल जैसा ही रखा जा सकता है।

 

PunjabKesari

 

लेकिन बाइक को नया फील देने के इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे जिनमें नए रंग और ग्राफिक्स शामिल हैं। बता दें कि इस बाइक की पूर्ण रूप से जानकारी तो इसके लांच के बाद ही सामने अाएगी। 


Edited by:Jeevan

Latest News