अब सिम खरीदने और पोर्ट करने की प्रक्रिया हुई और भी आसान

  • अब सिम खरीदने और पोर्ट करने की प्रक्रिया हुई और भी आसान
You Are HereGadgets
Thursday, September 23, 2021-12:59 PM

गैजेट डेस्क: सरकार ने नई सिम को खरीदने और पोर्ट करने की प्रक्रिया को आसान बनाते हुए सेल्फ-केवाईसी को मंजूरी दे दी है। अब केवाईसी के लिए दस्तावेज या कोई फॉर्म जमा करवाने की जरूरत नहीं होगी। दूरसंचार विभाग ने कहा है कि सेल्फ-केवाईसी ऐप या पोर्टल पर आधारित होगी। ई-केवाईसी के लिए यूजर को एक रुपए का भुगतान करना होगा।

सरकार का कहना है कि इस कदम के बाद उपभोक्ताओं को मोबाइल नंबर प्रीपेड से पोस्टपेड और पोस्टपेड से प्रीपेड कराने के लिए नई केवाईसी की आवश्यकता नहीं होगी। पहले इन सुविधाओं के लिए हर बार केवाईसी की जरूरत पड़ती थी और यूजर को दूरसंचार कंपनियों के स्टोर पर आईडी और एड्रेस प्रूफ संबंधी वास्तविक दस्तावेज लेकर जाना पड़ता था।

इस तरह कर सकते हैं सेल्फ-केवाईसी

  1. नई सिम खरीदने के लिए आपको कंपनी की मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत होगी।
  2. यूजर को एक वैकल्पिक नंबर पंजीकरण कराने के लिए देना होगा।
  3. अगर आपके पास दूसरा नंबर नहीं है तो आप अपने रिश्तेदार का नंबर भी दे सकते हैं।
  4. उस नंबर पर ओटीपी के बाद यूजर को रजिस्टर कर दिया जाएगा।
  5. इसके बाद ओटीपी के जरिए लॉग-इन कर सेल्फ केवाईसी की जा सकेगी।

Edited by:Hitesh

Latest News