सिगरेट छुड़वाने में मदद करेगा यह SMART LIGHTER

  • सिगरेट छुड़वाने में मदद करेगा यह SMART LIGHTER
You Are HereGadgets
Sunday, December 31, 2017-5:12 PM

जालंधरः क्विटबिट लाइटर को बनाने वाली कंपनी ने एक ऐसा स्मार्ट लाइटर तैयार किया है, जो सिगरेटा का एडिक्शन खत्म करने में मदद करेगा। इस स्मार्ट लाइटर को 129 डॉलर है यानी करीब 8300 रुपए कीमत के साथ पेश किया गया है। क्विटबिट स्मार्ट लाइटर में लगी स्क्रीन यूजर को उसकी एक्टिविटी को ट्रेक करके बताती रहती है कि उसने कितनी देर पहले सिगरेट पी थी और दिनभर में कितनी सिगरेट पी ली हैं। इतना ही नहीं ये स्मार्ट लाइटर चैन स्मोकर्स के लिए भी फायदेमंद है। 

 

बता दें कि क्विटबिट लाइटर में स्मोकिंग बिहेवियर को लेकर कुछ सेटिंग्स भी दी गई हैं, जिसमें यूजर एक सिगरेट जलाने के तुरंत बाद दोबारा दूसरी सिगरेट नहीं जला सकेगा। अगर यूजर एक सिगरेट जलाने के बाद तुरंत दूसरी सिगरेट जलाएगा, तो ये लाइटर नोटिफिकेशन अलर्ट के जरिए अपने यूजर को सावधान करेगा।

 


Latest News