अगले साल भारत में लांच होगीं BMW की ये दो बाइक्स

  • अगले साल भारत में लांच होगीं BMW की ये दो बाइक्स
You Are HereGadgets
Tuesday, October 10, 2017-4:03 PM

जालंधर- जर्मन की वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू भारत में अगले साल अपनी दो नए बाइक्स को लांच करने की योजना बना रही है जिसमें BMW G 310 R और BMW G 310 GS शामिल है। वहीं भारत में इसकी लाचिंग 2018 की दूसरी छमाही में होगी। कंपनी ने इसकी घोषणा अधिकारिक तौर पर की है।

PunjabKesari

BMW G 310 R की कीमत केटीएम 390 ड्यूक बाइक की कीमत के आसपास होगी।  उम्मीद है कि इस बाइक की कीमत केटीएम बाइक से कुछ अधिक ही होगी। भारत में इसकी कीमत 2.5 लाख से 2.75 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। 

 

नई बाइक में 313 सीसी का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो कि 34 बीएचपी का पावर और 28.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। G 310 GS में भी कंपनी सेम इंजन ही देगी। 

PunjabKesari

बता दें कि इंटरनैशनल मार्केट में बीएमडब्ल्यू G 310 R पहले से ही बिक रही है। G 310 GS एक अडवेंचर स्टाइल वाली बाइक है और यह BMW G 310 R के प्लैटफॉर्म पर बनाई गई है। 


Latest News