ऑनर के आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में होगी यह नई तकनीक

  • ऑनर के आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में होगी यह नई तकनीक
You Are HereGadgets
Thursday, November 30, 2017-5:16 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर ने मंगलवार को अपना नया स्मार्टफोन V10 के नाम से लांच किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 26,400 रुपए है। वहीं, कलर ऑप्शन की बात करें तो कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को ब्लैक, ऑरोरा ब्लू, गोल्ड और रेड कलर वेरिएंट में पेश किया है। 

 

वहीं, आपको बता दें कि लांच के समय कंपनी ने कहा कि उसके आने वाले नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में Face ID सैंसर दिया जाएगा जोकि IR कैमरा और VCSEL  (Vertical-cavity surface-emitting laser) तकनीक से लैस होगा। 

 

इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि स्मार्टफोन में कंपनी के खुद के बनाएं गए इमोजी शामिल किए जाएंगे। जोकि एप्पल से बेहतर साबित होगें। हालांकि कंपनी ने इस बात की अभी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है यह तकनीक कंपनी के आने वाले कौन- से स्मार्टफोन में दी जाएगी। 
 


Latest News