Sunday, October 15, 2017-12:50 PM
जालंधरः अगर आप वीडियो एडिटिंग करने के लिए किसी अच्छे एडिटिंग एप्प की तालाश कर रहे हैं तब तो यह खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे एप्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें आप वीडियों एडिटिंग करने के लिए इस्तेमाल कर सकतें हैं। आइए जानते हैं...
VideoShow

इस एप के जरिए आप अपने वीडियो में अपने पसंद के म्यूजिक को एड कर सकते हैं। इसके अलावा आप वीडियो में डबिंग, डूडल, स्लो मोशन और फास्ट मोशन जैसे फीचर्स को जोड़ सकते है।
Funimate Video Effects Editor

इसके एप के जरिए आप स्मार्टफोन पर म्यूजिक वीडियो या नॉर्माल वीडियो बना सकते है। बता दें कि इस एप्प में 15 से अधिक वीडियो इफेक्ट दिए हुए हैं।
Video Editor

इस एप्प के जरिए आप अपने वीडियो को और भी खास बना सकता है। यह एप इन्स्टाग्राम में वीडियो शेयर करने के लिए बढ़िया एप है।
Movie Maker Filmmaker

यह एक अच्छी फिल्टर और एनिमेशन VFX इफेक्ट्स के साथ वीडियो एडिट करने वाला एप्प है। इस एप के जरिये आप अपने वीडियो में लेंस फ्लैर्स, लाइट लीक्स, फिल्म इफेक्ट और लाइट ओवरले जैसे इफेक्ट्स को शामिल सकते हैं।