3,000 रूपए से भी कम कीमत में आते हैं ये 4जी स्मार्टफोन

  • 3,000 रूपए से भी कम कीमत में आते हैं ये 4जी स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Sunday, September 10, 2017-1:11 PM

जालंधरः जियो के 4G फोन पेश होने के बाद से अन्य मोबाइल निर्माता कंपनियों में भी सस्ते मोबाइल को लेकर जंग शुरू हो गई है। बाजार में ऐसे ही कुछ 4G मोबाइल उपलब्ध है जो ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आते हैं और इनकी कीमत 3000 हजार रुपए से भी कम है। अगर आप भी कम कीमत के स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो यहां दी गई इस लिस्ट पर एक नजर डालें।

 

Swipe Neo Power

स्वाइप नियो पावर 4G स्मार्टफोन की कीमत 2,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में लांच किया गया है जो कि ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन 4जी सिम को भी सपोर्ट करता है।

 

इस फोन में 4 इंच की डिसप्ले है। फोन में 512एमबी रैम और 4जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2500एमएएच की बैटरी दी गई है।

 

iVoomi iV SMART

इस स्मार्टफोन की कीमत 2,799 रुपए रखी गयी है। यूजर इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग साइट शॉपक्लूस से खरीद सकते हैं। इस फोन की खास बात है कि यह ड्यूल व्हाट्सएप अकांउट सपोर्ट करता है। 

 

इस फोन में 4 इंच की डिसप्ले है। फोन में 512एमबी रैम और 4जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक का एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 1800एमएएच की बैटरी दी गई है।

 

Ziox QuiQ Cosmos

कंपनी का यह स्मार्टफोन 3,599 रुपए की कीमत के साथ लांच किया गया था। लेकिन अभी इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती करते हुए इसे 2999 रुपये में पेश किया गया है। जिसे यूजर्स ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीद सकते हैं। 

 

इस फोन में 4 इंच की डिसप्ले है। फोन में 512एमबी रैम और 4जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक का एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 1450एमएएच की बैटरी दी गई है।


Latest News