गेमिंग के शौकिन लोगों के लिए बेस्ट है ये 6 Android कार रेसिंग गेम्स

  • गेमिंग के शौकिन लोगों के लिए बेस्ट है ये 6 Android कार रेसिंग गेम्स
You Are HereGadgets
Friday, September 22, 2017-1:19 PM

जालंधरः अगर आप एंड्रॉयड यूजर्स हैं और कार रेसिंग गेम्स के शौकीन हैं तो हो सकता है ये गेम आपको पसंद आ जाए। वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर कार रेसिंग गेम्स के शौकीन लोगों के लिए बहुत सी गेम्स मौजूद है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी खास Android कार रेसिंग गेम्स के बारे में बताएंगे जिन्हें शायद आप बेहद पसंद कर सकते हैं। आइए जानते हैं....

 

Need fo Speed No Limits

नीड़ फॉर स्पीड नो लिमिट्स

यह गेम काफी शानदार है और इसकी खास बात इसका शानदार ग्राफिक है। अगर आप कार लवर हैं और रफ्तार के शौकीन हैं तो यह गेम आपके लिए बेस्ट है। 

 

Asphalt 8: Airborne

एसफाल्ट 8 एयरबोर्न

अपने ग्राफिक्स और गेम प्ले के कारण ज़्यादा पोप्युलर हो रहा है। इसमें आपको बेहतरीन ड्राइव और एरियल स्टंट्स करने होते हैं। 

 

Colin McRae Rally

कॉलिन मैकरे रैली

अगर आप पहाड़ी एरिया में या ऑफ रोड रेसिंग के शौकीन हैं तो इसे ज़रूर डाउनलोड करें। इसके स्पीड कंट्रोल और शार्प हैंडलिंग आपको गेम एडिक्ट कर देंगे।

 

GT Racing 2

जीटी रेसिंग 2

यह गेम आपको रियल ड्राइविंग अनुभव देता है। इस ड्राइंग टेस्ट देकर आप कई कार अनलॉक कर सकते हैं। इसे आप वर्चुअल मीडिया के साथ ऑनलाइन भी खेल सकते हैं।

 

Raging Thunder 

रेजिंग थंडर

यह काफी शानदार गेम हैं। इसमें बेहतरीन 3डी इफेक्ट हैं। ग्राफिक्स लुभावने हैं। इसे डाउनलोड करें और कार रेसिंग का मजा लें।

 

Real Racing 3

 रियल रेसिंग 3

यह ‘इलेक्ट्रोनिक आर्ट्स' द्वारा तैयार किया गया गेम है। इसके ग्राफिक्स और रियल कार ड्राइंग अनुभव इसे एंडरोइड पर एक बेहतरीन गेम बनाते हैं।


Latest News