इन एप्स की मदद से अाप अपने मैसेज को रख सकेंगें प्राइवेट

  • इन एप्स की मदद से अाप अपने मैसेज को रख सकेंगें प्राइवेट
You Are HereGadgets
Monday, January 1, 2018-11:04 AM

जालंधरः ज्यादातर यूजर्स मैसेज करने के लिए व्हाट्सऐप, गूगल हैंगआउट जैसी एप्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इन एप्स के अलावा और भी ऐसे कई एप्स है जिनके जरिए आप अपने दोस्तों से मैसेज पर बात कर सकते हैं। बता दें कि बाकी मैसेजिंग एप्स की तरह इन एप्स भी सारे फीचर्स मौजूद है। आइए जानतें है इन खास एप्स के बारे में...
 
विकर मी:

इस एप्प में अन्य एप्स की तरह ही सभी फीचर्स जैसे ऑडियो, वीडियो और स्टीकर मौजूद है। इस एप्प में भी सीक्रेट चैट का आप्शन दिया गया है, जिससे आप अपनी चैट को सिक्योर रख सकते हैं।
 
 

सिग्नल: 

सिग्नल एक ऐसी एप्प हैं जिसमें सिक्योरिटी का बेहद ख्याल रखा जाता है। सिक्योर होने के साथ ही यह ऐप ऑडियो, विडियो, अटैचमेंट आदि फीचर्स भी सपोर्ट करती है।


Latest News