जालंधरः अाज के दौर में टैबलेट्स का उपयोग दुनियाभर में काफी बढ गया है। बडें व भारी लैपटॉप्स को खरीदने की बजाय लोग अब टैबलेट्स को खरीदना काफी पसंद कर रहे है। इसी बात करें अाज हम अापको एेसे 5 शानदार टैबलेट्स के बारे में बताने जा रहे है जो इसी साल 2017 में लांच हुए है और ये सभी टैबलेट्स यूजर्स की पहली पसंद बने हुए हैं। अाइए जानते हैं इनके बारे में.
1. HP Pro 8 टैबलेटः
अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी एचपी ने इसी साल सितंबर में अपने नए टैबलेट एचपी प्रो8 को लांच किया है। कंपनी ने इस टैबलेट की कीमत 19,374 रुपए रखी है।
स्पेसिफिकेशन्स
- इस टैबलेट में 8 इंच की एचडी (1280x800 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दी गई है।
- इसमें 4जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- टैबलेट को पावर देने के लिए इसमें 6,000 एमएएच की बैटरी है।
- कनैक्टिविटी के लिए माइक्रो सिम स्लॉट, USB स्लॉट और 3.5 मिमी हैडफोन जैक है।

2. एप्पल 9.7 इंच डिस्प्ले वाला नया सस्ता आईपैड
अमरीकी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने इसी साल जुलाई महीने में अपने लोकप्रीय आईपैड का नया अपडेटेड 9.7 इंच डिस्प्ले वाला वेरिएंट पेश किया है। इस अाईपैड की कीमत लगभग 21,514 रुपए रखी गई है।
स्पेसिफिकेशन्स
- इस अाईपैड में दी गई बड़ी 9.7 इंच की डिस्प्ले काफी पसंद आएगी।
- यूजर इस टैबलेट के साथ मूवी और टीवी देखने के अलावा, वेब सर्फिंग, फेसटाइम कॉलिंग और तस्वीरों का मज़ा ले सकेंगे।
- इसमें रेटिना डिस्प्ले, दमदार ए9 चिप और 1.3 मिलियन से ज्यादा एप्स का एक्सेस दिया गया है।

3. सैमसंग Galaxy Tab S3
इसी साल सैमसंग ने अपने Galaxy Tab S3 टैबलेट को लांच किया था। जिसकी कीमत 47,990 रुपए रखी गई है। यह टैबलेट बाजार में ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
स्पेसिफिकेशन्स
- इसमें 2048×1536 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 9.7-इंच का सुपर एमोलेड QXGA डिसप्ले दिया गया है।
- इसमें क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है।
- इसमें 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए 256जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- इसमें13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
- पावर बैकअप के लिए 6,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
- कनैक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटुथ, और जीपीएस शामिल हैं।

4. Honor MediaPad T3 टैबलेटः
हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर ने इसी साल अक्टूबर महीने में अपने Honor MediaPad T3 टैबलेट को लांच किया है। कंपनी ने इस MediaPad T3 टैबलेट की कीमत 14,999 रुपए रखी है ।
स्पेसिफिकेशन्स
- इस टैबलेट्स में 8 इंच फुल HD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 800 पिक्सल्स है।
- इसमें 1.4GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसैसर दिया गया है।
- इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढाया गया है।
- इसके रियर में 5MP और फ्रंट में 2MP का कैमरा है।
- टैबलेट को पावर देने के लिए इसमें 4800mAh की बैटरी दी गई है।
- यह टैबलेट एंड्रॉयड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
- कनैक्टिविटी के लिए इसमें 4G-LTE, ब्लूटुथ 4.1, वाई-फाई, GPS, सिंगल सिम और माइक्रो USB पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल है।

5. Moto Tab टैबलेटः
लेनोवो की स्वामित्व कंपनी मोटरोला ने इसी साल नवंबर महीने में अपने Moto Tab को लांच किया है। इस टैबलेट की कीमत 19,624 रुपए रखी गई है।
स्पेसिफिकेशन्स
- इसमें 10.1 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है।
- इसमें 2.0GHz ऑक्टा-कॉर क्वॉलकॉम Snapdragon 625 प्रोसैसर है।
- इस टैबलेट में 2जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढाया जा सकता है।
- टैबलेट को पावर देने के लिए इसमें 7000mAh की बैटरी दी गई है।
- कनैक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटुथ, GPS, वाई-फाई जैसे फीचर्स शामिल है।
