Sunday, July 23, 2017-6:54 PM
जालंधरः अाजकल कई कंपनिया बैक टू बैक 4जी स्मार्टफोन्स लांच कर रही हैं जिनकी कीमत 5000 रुपए से भी कम है। यूजर्स को ऐसे ही स्मार्टफोन ज्यादा पसंद आते हैं जिनकी कीमत कम हो और वो चलने में बेहतर हों। ऐसे में हम कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें बेहतर रियर और फ्रंट कैमरा, रैम, इंटरनल स्टोरेज क्षमता जैसे फीचर्स मिल जाएंगे।
1. माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क 2 -
यह फोन 5 इंच की डिस्पले के साथ आता है। इसके साथ ही ये फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर, , 768 एमबी रैम, 4 जीबी की इंटरनल मेमोरी (32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है), 5 एमपी का रियर कैमरा, 2 एमपी का फ्रंट कैमरा, 1800 एमएएच की बैटरी और एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो से लैस है।इसकी कीमत 3999 रूपए है।
2. लावा P7 -
यह ड्यूल सिम फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है, इसमें 5 इंच (480×854 पिक्सल) की गोरिल्ला डिस्प्ले और 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर 1 जीबी रैम के साथ मौजूद है। इस फोन में एलइडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है, जिसे एसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी कीमत 5,499 रूपए है।
3. इंटेक्स एक्वा स्टार -
इंटेक्स एक्वा स्टार स्मार्टफोन में 5.00 इंच का 480x854 पिक्सल डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम मौजूद है। फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसकी कीमत 3,861 रूपए है।