इन कंपनियों ने एक महीनें में अपने साथ जोड़े 1 करोड़ सब्सक्राइबर्स

  • इन कंपनियों ने एक महीनें में अपने साथ जोड़े 1 करोड़ सब्सक्राइबर्स
You Are HereGadgets
Saturday, June 2, 2018-5:17 PM

जालंधरः टैलीकॉम अॉपरेटर कंपनियों भारती एयरटेल और अाइडिया ने अप्रैल के महीनें में अपने साथ कुल 1 करोड सब्सक्राइबर्स जोडे है। वहीं, दूसरी तरफ वोडाफोन ने 1 महीनें में 6.6 लाख सब्सक्राइबर्स खोए है। इस बात की जानकारी सेलुलर्स ऑपरेटर्स एसोसियशन ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में दी है। रिपोर्ट के अनुसार भारत के प्राइवेट टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के पास कुल 1.049 बिलियन मोबाइल सब्सक्राइबर्स है। जिसमें एयरसेल, जियो, एमटीएनएल और टेलीनॉर के मार्च 2018 के डाटा शामिल है।

 

एयरटेल रहा सबसे टॉप परः

एयरेटल सब्सक्राइबर्स की बात करें तो एयरटेल ने अप्रैल के महीने में अपने साथ कुल 4.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स और जोडे है यानी कुल मिलाकर अब एयरटेल 308.6 मिलियन के साथ सबसे पहले पायदान पर है। 

 

अाइडिया ने एक महीने में 5.55 मिलियन जोडे सब्सक्राइबर्सः

अाइडिया ने एक महीने में 5.55 मिलियन सब्सक्राइबर्स जोड़े है जो उनके कुल सब्सक्राइबर्स 216.76 मिलियन सब्सक्राइबर्स के अंदर शामिल हो गए। 

 

वोडाफोन को हुअा 6.6 लाख सब्सक्राइबर्स का नुकसानः

वोडाफोन ने इस महीने कुल 6.6 लाख सब्सक्राइबर्स खोए है। कंपनी ने सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में 2.42 लाख सब्सक्राइबर्स को हाथ से जाने दिया है। वहीं, अब वोडाफोन तीसरे स्थान पर है।
 


Latest News