Auto Expo 2018: चालक को सेफ्टी के बारे में जागरुक कर रही ये एक्सीबिशन

  • Auto Expo 2018: चालक को सेफ्टी के बारे में जागरुक कर रही ये एक्सीबिशन
You Are HereGadgets
Wednesday, February 14, 2018-10:04 AM

नई दिल्लीः ऑटो एक्सपो 2018 में दो पहिया वाहन चालकों को हैलमेट की महत्ता के बारे में बताने के लिए हैलमेट व बाइक गेयर कंपनियों ने एक्सीबिशन का आयोजन किया है। इस एक्सीबिशन को राइडिंग गेयर निर्माता कंपनी स्पार्टन प्रो गेयर व उसकी सब कंपनी अस्पीडा ने लगाया है।

Image result for helmet exhibition 2018

 कंपनी के प्रवक्ता ने बताया है कि इस एक्सिबिशन को खास तौर पर बाइक व स्कूटर चालकों को हैलमेंट से जुड़ी सुरक्षा को लेकर जागरुक करवाना है। इन हैलमेट्स में स्पीकर पॉकेट दी गई है जिसमें चालक ब्लूटुथ डिवाइस आदि का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।


Latest News