Saturday, January 27, 2018-3:39 PM
जालंधर- टैक्नोलॉजी के इस युग में होने वाली नए- नए अविष्कारों ने हमारे रोजमर्रा के जीवन को अासान बना दिया है। इसी के तहत जापानी कंपनी निसान मोटर्स ने ऐसी चप्पलें तैयारी की हैं जो खुद-ब-खुद चलकर पार्क हो जाती हैं। वहीं बताया जा रहा है कि इन चप्पलों को होटल में इस्तेमाल के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है।

कंपनी के प्रवक्ता निक का कहना है कि इसका कंपनी का उद्देश्य ऑटोमैटिक ड्राइविंग के प्रति जागरूकता फैलाना है। इन चप्पलों के अलावा फ्लोर कुशन और टेबल्स भी खुद को अपनी सही जगह पर पार्क कर सकेंगे।
एेसे करेगी काम
इस खास तरह की चप्पलों में दो छोटे पहिए, एक मोटर और एक सेंसर लगा हुआ है। निसान की प्रो-पाइलट टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करके ये आसानी से चल सकेंगी। निसान इस टेक्नॉलजी का उपयोग अपनी कारों में भी करता है। जापान के एक होटल में यह टैक्नोलॉजी इंस्टॉल की गई है, जिसका उपयोग कुछ यूजर्स मार्च से कर सकेंगे।