कम कीमत में मिलने वाले ये कैमरा बन सकते हैं आपकी पहली पसंद

  • कम कीमत में मिलने वाले ये कैमरा बन सकते हैं आपकी पहली पसंद
You Are HereGadgets
Thursday, March 1, 2018-8:38 PM

जालंधरः यदि आप भी फोटो क्लिक करने का शौक रखते है तो आपको बता दें कि इसमें सबसे बड़ा रोल कैमरा का ही होता है। फोटोस आपकी ज़िंदगी के उन खूबसूरत पलों को बयान करती है जिन्हें आपने अपने फेंड्स और करीबियों के साथ बिताए होते है। अगर आप भी फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन कैमरे की तलाश में है तो ये DSLR कैमरा आपके लिए बेस्‍ट ऑप्‍शन बन सकते हैं। आज हम आपको 30,000 रुपए तक की कीमत वाले ऐसे डिजिटल कैमरा के बारे में बताने लजा रहें है जो आपकी फोटोग्राफी में चार चांद लगा सकते हैंः-

Nikon D3400

फोटोग्राफी का शौंक रखने वाले यूजर्स के लिए निकॉन D3400 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। आपको बता दें कि इस कैमरा में 24 MP APS-C CMOS सेंसर, एक्सपीड 4 इमेज प्रोसेसर के साथ है, जिसके कारण ये काफी बेहतर तस्वीरें ले पाता है। इस कैमरा में 11 फोकस पॉइंट्स की सुविधा दी गई है और इसके एक सिंगल चार्ज से 1200 फोटोज तक खींची जा सकती है। इसकी ISO रेंज 100-25600, 5fps बर्स्ट शूटिंग, मैक्सिमम शटर स्पीड 1/4000sec और HD वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा है। इस DSLR कैमरा को ऑनलाइन 29,000 रुपए की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।

Sony Cybershot DSC-HX350

अगर आप सुपर जूम डिजिटल कैमरा खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन है। इस डिजिटल कैमरा की खासियत है कि इसमें 50x ऑप्टिकल जूम की खूबी मिलती है, जोकि ट्रेवल व वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी के लिए सबसे बेहतर है।फीचर्स की बात करें तो इसमें 20.4MP एक्समोर R CMOS सेंसर, BIONZ X इमेज प्रोसेसर के साथ जीस वेरियो सॉनर टी कोटिंग है, जिससे बेहतर क्वालिटी की तस्वीरें ली जा सकती है। इस सुपर जूम कैमरा की कीमत 28,990 रुपए है।

Canon EOS 1200D

भले ही ये कैमरा थोड़ा पुराना है, लेकिन इस प्राइस रेंज में ये एक बेहतर DSLR कैमरा है, जिसे अब भी सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस कैमरा में 18MP APS-C CMOS सेंसर के साथ डिजिक 4 इमेज प्रोसेसर है, जो बेहतर तस्वीरें लेने के लिए काफी बेहतर है।  इसमें 3 इंच का LCD डिस्प्ले है जो 100-6400 की ISO रेंज के साथ है और इससे 1080p क्षमता के वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं।इस कैमरा की कीमत 26,999 रुपए है।

Nikon Coolpix A900

निकॉन कूलपिक्स सीरीज पॉइंट एंड शूट कैमरा की कैटेगरी में सबसे मशहूर सीरीज है। इसमें 20 मेगापिक्सल BSI CMOS सेंसर और 35x ऑप्टिकल जूम की सुविधा है, जिससे ये ट्रेवलिंग के समय के लिए काफी बेहतर है। इसमें 4K वीडियोज को 30 fps की स्पीड से बनाया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें एक क्रिएटिव मोड भी दिया गया है, जिसमें अलग-अलग तरह की तस्वीरों के लिए सैंटिग्स को अपनी सुविधानुसार बदल सकते हैं। इसकी कीमत 23,950 रुपए है।

Sony Cybershot DSC-RX100

कैमरों की टॉप 5 लिस्ट में शामिल सोनी के साइबरशॉट DSC-RX100 कैमरा में 20.2 मेगापिक्सल 1.0टाइप एक्समोर CMOS सेंसर है, जो अधिकतर बाकी कॉम्पैक्ट कैमरा में प्रयोग किए जाने वाले सेंसर से 4 गुना बड़े हैं। इसकी ISO रेंज 125-6400 है, जिसका मतलब है कि यूजर इससे कम रोशनी जैसी स्थितियों में भी बेहतर तस्वीरें ले सकते हैं। इसकी कीमत 29,253 रुपए है। 


Latest News

Popular News