टेलीग्राम एप्प में शामिल हुए ये नए फीचर, जानें डिटेल्स

  • टेलीग्राम एप्प में शामिल हुए ये नए फीचर, जानें डिटेल्स
You Are HereGadgets
Thursday, February 8, 2018-4:48 PM

जालंधर- मैसेजिंग एप्स टेलीग्राम ने एंड्राइड फोन यूजर्स के लिए नए फीचर्स को एड किया है। जिसमें इंस्टेंट वीडियो स्ट्रीमिंग फीचर के अलावा आॅटो नाइड मोड भी शा​मिल है। कंपनी ने इन नए फीचर्स को टेलीग्राम 4.0 वर्जन के जरिए पेश किया है। बताया जा रहा है कि इसे जल्द ही आईओएस यूजर्स के लिए भी पेश किया जाएगा।

PunjabKesari

एेसे करें इस्तेमाल

टेलीग्राम एप्प में आॅटो नाइट मोड को उपयोग करने के लिए आपको यह फीचर एक्टिव करना होगा। जिसके लिए एप्प की सेटिंग> थीम> ऑटो नाइट मोड पर जाकर उसे एक्टिव कर सकते हैं।

 

इसके अलावा इसमें नाइट थीम पर भी स्विच करने की भी सुविधा दी गई है। जिसमें आप आॅटो नाइट मोड एक्टिव के लिए एक थीम सिलेक्ट कर सकते हैं। अब देखना होगा कि यूजर्स से इसे कैसा रिस्पांस मिलता है।


Latest News