इन नए फीचर्स के साथ पेश हो सकती है iOS 11 की अपडेट

  • इन नए फीचर्स के साथ पेश हो सकती है iOS 11 की अपडेट
You Are HereGadgets
Monday, July 10, 2017-5:27 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल 28 वां वार्षिक वर्ल्डवाइड डेवलपर्स सम्मेलन 5 जून को कैलिफोर्निया के सैन जोस के मैकेनरी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने के लिए बिलकुल तैयार है। इस सम्मेलन के दौरान लोगों को iPhone और iPad के लिए आने वाले नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 11 का पहला लुक देखने को मिलेगा| जानकारी के अनुसार इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम के लांच से पहले ही इसके कुछ फीचर्स की जानकारी लीक हो गई है।

बताया जा रहा है कि iOS 11 में Apple FaceTime Audio को iPhone यूज़र्स के बीच कालिंग का डिफ़ॉल्ट मेथड बनाएगा। इसके अलावा iMessage एक्सटेंशन के साथ शामिल किया जाएगा जो की iPhone यूज़र्स को conversations के अंतर्गत ही पैसे ट्रांसफर करने की अनुमति देगा| यह भी कहा जा रहा है कि  Apple Pay एक सोशल फीड के साथ आएगा जो की बिलकुल Venmo के सोशल फीड की तरह दिखाई देगा| इस सब के साथ एप्प का नाम भी बदलकर Wallet को Pay बना दिया जाएगा| Low Power Mode को अपडेट किया जा सकता है| इससे ये बैटरी सेविंग फीचर आपकी यूसेज आदतों को मॉनिटर करेगा और अपने आटोमेटिक एक्टिवेशन के लिए एक सारणी बनाएगा| इसके अलावा Low Power Mode में बैटरी स्थान के अलावा आपकी लोकेशन और कनेक्टिविटी स्टेटस जैसे संकेत शामिल होंगे। हांलाकि इन सभी बातों की सच्चाई का पता इस अपडेट के लांच होने के बाद ही चल सकता हैं।


Latest News

Popular News