अापके बजट में अा सकते है ये स्मार्ट टीवी, जानें कीमत

  • अापके बजट में अा सकते है ये स्मार्ट टीवी, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Saturday, October 14, 2017-12:21 PM

जालंधरः त्योहारों के सीजन के बीच यदि आप भी टीवी लेने की सोच रहे है तो यह खबर अापके लिए है। अाज हम अापको एेसे टीवी बजट के बारें बताएंगे जिनकी कीमत 20,000 रूपए से भी कम है।
 
 

Vu 39-इंच फुल HD LED TV  
 
इसमें फुल HD 39-इंच LED TV - H40D321 की पेशकश कर रही है। ऑडियो के लिए इस टीवी में 17W RMS आउटपुट के साथ दो स्पीकर्स हैं और इसमें डिजिटल नॉयज रिडक्शन फीचर है जो क्लियर ऑडियो प्रदान करता है। कनेक्टिविटी की अगर आप बात करें तो, इसमें दो USB पोर्ट, दो HDMI पोर्ट, एक हैडफोन जैक, एक RGB पोर्ट आदि हैं। ये दोनों ही USB और HDMI पोर्ट बैक पैनल में दिया गया है। इसके अलावा, कंपनी इस टीवी पर 1 साल की डोमेस्टिक वारंटी दे रही है। इसकी कीमत 19,998 रूपए है। 

 
  
माइक्रोमैक्स 32-इंच HD रेडी LED  

इसमें टीवी 2-इंच मॉडल L32FIPS117HD_I है जोकि अलग-अलग मॉडल नाम के साथ है। 32-इंच के इस LED टीवी का स्क्रीन रेज्योलेशन 1366 x 768 पिक्सल है और व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है। ऑडियो के लिए इसमें 20W RMS साउंड आउटपुट के साथ दो स्पीकर्स है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो USB पोर्ट, एक HDMI पोर्ट, एक हैडफोन जैक, एक PC ऑडियो इन पोर्ट, VGA पोर्ट आदि हैं। कंपनी इस टीवी के साथ 1 + 2 साल की डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरर वारंटी दे रही है।  इसकी कीमत 14,998 रूपए है। 
  


पैनासॉनिक 32-इंच HD रेडी LED 
  
इसमें 32-इंच LED मॉडल का स्क्रीन रेज्योलेशन 1366 x 768 पिक्सल है। इसके डिस्प्ले का व्यूइंग एंगल 176 डिग्री है। ऑडियो की बात करें तो इसमें भी दो स्पीकर्स साउंड आउटपुट 16W RMS के साथ है। हालांकि, इस टीवी में कनेक्टिविटी के ऑप्शन कम है। इस टीवी में सिर्फ एक USB पोर्ट - जो म्यूजिक स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करता है, एक HDMI पोर्ट और एक RGB पोर्ट है। कंपनी इस टीवी के साथ सिर्फ एक साल की मैन्युफैक्चरर डिफेक्टस से सुरक्षा की वारंटी दे रही है।  इसकी कीमत 16,998 रूपए है। 
  


सैमसंग 32-इंच HD रेडी LED 

इसमें 32-इंच HD रेडी LED 32J4003 टीवी की कीमत 17,998 रूपए है। सैमसंग के इस टीवी में डिस्प्ले क्वालिटी से हम बाकी टीवी की तुलना में बेहतर की उम्मीद कर सकते हैं। ऑडियो की बात की जाए तो, इसमें 10W RMS साउंड आउटपुट है। इसके अलावा, बेहतर साउंड के लिए डॉल्बी डिजिटल साउंड प्लस, DTS स्टूडियो साउंड और अतिरिक्त वॉल माउंट साउंड मोड है। इसके साथ ही इसमें स्पोर्ट मोड, गेम मोड और इंडियन सिनेमा मोड भी है। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में दो HDMI पोर्ट, एक USB पोर्ट, एक कंपोजिट इनपुट पोर्ट, एक हैडफोन जैक आदि हैं। कंपनी पूरे टीवी पर 1 साल की वारंटी और इसके डिस्प्ले पैनल पर अलग से 1 साल की वारंटी दे रही है। इसकी कीमत 17,998 रूपए है। 
 
 


Latest News