4 अप्रैल को भारत में लांच होगें नोकिया के ये स्मार्टफोन्स

  • 4 अप्रैल को भारत में लांच होगें नोकिया के ये स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Wednesday, March 28, 2018-3:35 PM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया 4 अप्रैल को अपने Nokia 6 (2018), Nokia 7 Plus और Nokia 8 Sirocco स्मार्टफोन्स को भारत में लांच कर सकती है। HMD Global ने हाल ही में एंड्राइड Oreo (गो एडिशन) पर बेस्ड Nokia 1 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश किया है। इसकी कीमत 5,499 रुपए है।  


 
इसके अलावा इनवाइट में टैगलाइन, “We welcome you to discover the N-powered city of tomorrow”, लिखी हुई है जो कि इस ओर इशारा करती है कि कंपनी अगले नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन को पेश करेगी। इसके अलावा इनवाइट में एक cryptic मैसेज, “We welcome you to Explore. Express. Create. Reimagine” लिखा हुआ है।

 

वहीं, नए Nokia 7 Plus और Nokia 8 Sirocco को MWC 2018 में बेहतर कैमरा एक्सपीरियंस के लिए पेश किया गया था। Nokia 7 Plus और Nokia 8 Sirocco में ड्यूल कैमरा सेटअप Zeiss ऑप्टिक्स और 12-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 13-मेगापिक्सल सेकंडरी टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। दोनों ही डिवाइस में 2x ऑप्टिकल जूम और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन मौजूद है। Nokia 7 Plus में 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है तो वहीं, Nokia 8 Sirocco में 5-मेगापिक्सल फ्रंट शूटर है।


Latest News