Uber App में शामिल हुअा यह कमाल का फीचर

  • Uber App में शामिल हुअा यह कमाल का फीचर
You Are HereGadgets
Saturday, October 28, 2017-3:14 PM

जालंधर- अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए एप्प बेस्ड कैब सर्विस उबर ने एक नया फीचर एड किया है। एप्प में शामिल किए गए इस नए फीचर की मदद से यूज़र्स अपनी राइड के दौरान कुछ एक्स्ट्रा स्टॉप ले सकते हैं और उन्हे पिक और ड्राप करने में आसानी होगी।

 

नया फीचर 

इस नए फीचर की मदद से यूज़र अपनी राइड के दौरान अधिकतम तीन स्टॉप ले सकते हैं, जिसके बाद दूरी और समय के अनुसार एप्प राइड का फेयर आटोमेटिक जेनेरेट करेगा।

 

एेसे करें इस्तेमाल

उबर एप्प पर राइड बुक करते समय '+' ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद 'add stop' को चुने। फिर इसके बाद अपने स्टॉप की डेस्टिनेशन एंटर करें। वहीं ड्राइवर की सुविधा के लिए यूज़र अपने स्टॉप को तीन मिनट से कम ही रखना होगा, अगर स्टॉप का समय तीन मिनट से अधिक होता है तो यूज़र को अधिक पैसे चुकाने पड़ सकते हैं।

 

बता दें कि उबर ने इससे पहले यह फीचर कई अन्य देशों में शुरू किया है, जिसमें यूज़र यात्रा के दौरान बीच में एक से अधिक स्टॉप ले सकते हैं।
 


Latest News