साधारण नहीं है iPhone के कैमरे में दिखने वाला यह ब्लैक डॉट, ऐसे करता है काम

  • साधारण नहीं है iPhone के कैमरे में दिखने वाला यह ब्लैक डॉट, ऐसे करता है काम
You Are HereGadgets
Sunday, January 23, 2022-4:37 PM

गैजेट डेस्क: एप्पल अपने आईफोन्स के कैमरे में ऐसे कई फीचर्स देती है जिनसे यह खुद-ब-खुद पता चल जाता है कि आपने तस्वीर आईफोन से खींची है। ऐसे ही एक फीचर के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं। दरअसल एप्पल आईफोन के टॉप मॉडल्स में जो कैमरा सैटअप दिया जाता है इसमें आपने एक ब्लैक डॉट देखा होगा। हालांकि ये क्या काम करता है इसके बारे में आप में से ज्यादातर लोगों को शायद ही पता होगा। ये ब्लैक डॉट बेहद ही खास है और एक यूनीक फीचर ऑफर करता है।

यह ब्लैक डॉट एक एलआईडीएआर (लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग) स्कैनर है जोकि 3D पिक्चर्स का निर्माण करने के लिए काम में लाया जाता है। यह नॉर्मल पिक्चर्स खींचने की बजाय 3D पिक्चर तैयार करने का काम करता है। 3D पिक्चर को आप चारों तरफ से घुमाकर देख सकते हैं ऐसे में अगर आपको लगता है कि आईफोन की कीमत इतनी ज्यादा क्यों होती है तो अब शायद आपको आपके सवाल का सही जवाब मिल गया होगा।


Edited by:Hitesh

Latest News