BlackBerry के इस स्मार्टफोन को अब नहीं मिलेगी कोई अपडेट

  • BlackBerry के इस स्मार्टफोन को अब नहीं मिलेगी कोई अपडेट
You Are HereGadgets
Friday, December 15, 2017-6:23 PM

जालंधर- कैनेडियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबैरी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि उसके पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन ब्लैकबैरी प्रिव को अब कोई मासिक सिक्योरिटी अपडेट्स कंपनी की ओर से नहीं मिलेंगे। ब्लैकबैरी ने ये जानकारी अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दी है। 


इसके साथ ही कंपनी ने इस बात की भी घोषणा की है कि वो इस स्मार्टफोन के लिए सभी प्रकार के वॉरंटी ऑबेलीगेशंस को पूरा करना जारी रखेगी। यानी किसी जरूरी सुरक्षा बचावों जैसी परिस्थितियों में कंपनी की ओर प्रिव यूजर्स के लिए सुरक्षा समस्या पर पूरा ध्यान दिया जाएगा और उसे ठीक किया जाएगा।


बता दें कि ब्लैकबैरी प्रिव भारत में 2015 में लांच किया गया था, जिसके बाद इसे 2016 में एंड्रॉयड मार्शमैलो अपडेट मिला था। वहीं कुछ समय पहले ही कंपनी ने इस बात की भी पुष्टि कर दी थी कि इस स्मार्टफोन को अब एंड्रॉयड नॉगट या ओरियो अपडेट नहीं मिलेगा।


Latest News