घर की सुरक्षा को बढ़ाने में मदद करेगा यह सिक्टोरिटी कैमरा

  • घर की सुरक्षा को बढ़ाने में मदद करेगा यह सिक्टोरिटी कैमरा
You Are HereGadgets
Monday, July 10, 2017-6:15 PM

जालंधर : घर की सुरक्षा को और भी बेहतर बनाने के लिए ब्रिटिश कम्पनी ने एक ऐसा पोर्टेबल आऊटडोर सिक्योरिटी कैमरा विकसित किया है जो घर की लाइव वीडियो को कैप्चर कर यूजर के स्मार्टफोन पर स्ट्रीम करेगा। इस ब्लिंक XT नामक कैमरे को वीडियो होम सिक्योरिटी और मॉनिटरिंग सिस्टम बनाने वाली कम्पनी ब्लिंक (Blink) ने विकसित किया है जो दिन और रात दोनों समय घर की हिफाजत करने में सक्षम है।

ब्लिंक XT कैमरे को दो AA बैटरीज की मदद से चलाया जा सकता है यानी इसे उपयोग में लाने के लिए आपको किसी भी पावर आऊटलैट की जरूरत नहीं होगी। इसे बनाने वाली कम्पनी ने दावा किया है कि यह कैमरा नई बैटरी को यूका करने पर कम-से-कम दो साल का बैकअप देगा। 

ब्लिंक XT कैमरे में सिंक मोड्यूल की सपोर्ट मौजूद है यानी आप वाई-फाई के जरिए इसे घर में मौजूद कैमरों और डिवाइसिस के साथ आसानी से अटैच कर सकते हैं। घर से बाहर लगाने के लिए इस पर खास वैदरप्रूफ शैल भी दी गई है जो जलवायु में परिवर्तन होने से किसी भी तरह के नुक्सान से इसे बचाएगी। इसके अलावा कैमरे में इंफ्रारैड सैंसर भी लगा है जो रात को क्लियर वीडियो बनाने में मदद करेगा। 


Latest News