टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Hyundai की यह कार, जल्द होगी भारत में लांच

  • टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Hyundai की यह कार, जल्द होगी भारत में लांच
You Are HereGadgets
Thursday, December 28, 2017-3:54 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी हुंडई जल्द ही भारत में अपनी एक नई कार को लांच करने वाली है। वहीं टेस्टिंग के दौरान यह नई कार स्पॉट हो गई है, जिससे पता चलता है कि यह 2018 सेंट्रो का प्रोडक्शन  मॉडल है। हुंडई की इस नई कार को ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया जा सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को 3.5 लाख रुपए की एक्सशोरूम कीमत के साथ लांच कर सकती है।

 

मिली तस्वीर में कार का सिर्फ पिछला हिस्सा नज़र आ रहा है और यह देखने पर ग्रैंड आई10 की तरह दिख रही है। इसके अलावा कार को पूराना वाला लुक ज्यादा दिया गया है, इसकी विंडो भी काफी बड़े आकार की हैं जिससे साबित होता है कि इस कार के केबिन में कंपनी ने काफी स्पेस दिया है।

 

इंजन 

2018 हुंडई सेंट्रो में पावर की बात करें तो कंपनी इस कार को 0.8-लीटर और 1.0-लीटर इंजन में पेश कर सकती है। इस इंजन को कंपनी 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसयमिश से लैस करने वाली है और माना जा रहा है कि भारत में एंट्री-लेवल ऑटोमैटिक कारों को देखते हुए कंपनी इसका ऑटोमैटिक वेरियंट भी लांच कर सकती है।


Latest News