इस चीनी कंपनी ने भारत में एंट्री कर लांच किए तीन नए स्मार्टफोन्स

  • इस चीनी कंपनी ने भारत में एंट्री कर लांच किए तीन नए स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Monday, August 27, 2018-10:17 AM

जालंधर- चीनी कंपनी HomTom ने भारतीय मार्केट में अपने तीन नए स्मार्टफोन HomTom H1, H3 और H5 लांच किए है। इन नए स्मार्टफोन्स के लॉन्च ऑफर्स के तहत तीन साल की वॉरंटी और 2-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट कवर की सुविधा सभी स्मार्टफोन्स पर दे रही है। वहीं इन तीनों स्मार्टफोन्स की कीमतें क्रमश:7,490 रुपए, 9,990 रुपए और 10,990 रुपए है। कंपनी ने फिलहाल इस डिवाइस की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

PunjabKesari1. HomTom H1

इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का इनसैल HD डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1280 x 640 पिक्सल्स है। इसके साथ ही इसमें 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हैं और इसमें 3000mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ OTG सपोर्ट दिया गया है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है जिसमें कि 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

PunjabKesari2. HomTom H3

चाइनीज कंपनी HomTom के इस दूसरे स्मार्टफोन में 5.5 इंच का HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1440 x 720 पिक्सल्स है। इसके साथ ही इसमें H1 स्मार्टफोन से अधिक 3GB रैम और 32GB स्टोरेज क्षमता दी गई है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें ड्यूल 4G सपोर्ट की क्षमता के साथ 3500mAh क्षमता वाली बैटरी है। 

3. HomTom H5

HomTom H5 में 5.5 इंच का HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1440 x 720 पिक्सल्स है। इसमें भी 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता दी गई है। वहीं इसमें भी ड्यूल रियर कैमरा सैटअप है जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट में इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 3300mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ ये एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। 

PunjabKesari
 


Edited by:Jeevan

Latest News