इस कंपनी ने भारत में खोले 500 से ज्यादा सर्विस सेंटर

  • इस कंपनी ने भारत में खोले 500 से ज्यादा सर्विस सेंटर
You Are HereGadgets
Saturday, October 28, 2017-9:48 AM

जालंधरः चाइनीज  मोबाइल व एक्सेसरीज मैन्युफैक्चरर कंपनी आईवूमी (iVoomi) अपने स्मार्टफोन्स की बिक्री के बाद की सर्विस को बेहतर बनाने पर ध्यान दे रही है। आईवूमी ने भारतीय बाजार में अाने के बाद करीब 6 महीनों में 500 से ज्यादा सर्विस सेंटर खोलने का टारगेट पूरा कर लिया है, जो 29 राज्यों के 400 शहरों में फैले हुए हैं।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2018 के छमाही तक 48 घंटे की TAT (टर्न अराउंड टाइम) के साथ हम सभी ग्राहकों को सर्विस देने की दिशा में काम करेंगे और इसके लिए कंपनी देश के छोटे शहरों तक सर्विस सेंटर का विस्तार करेगी। बता दें कि कंपनी भारत में अब तक मी, मी 1 प्लस, मी 4, मी 5, मी 2 स्मार्टफोन्स लांच कर चुकी है।


Latest News