Thursday, June 7, 2018-3:33 PM
जालंधरः सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने यूजर्स के एक नया फीचर पेश किया है। कंपनी ने इस नए फीचर को लिप सिंक लाइव का नाम दिया है। फेसबुक का यह फीचर म्यूजिकली एप्प जैसा है। इस एप्प में छोटे वीडियोज के फॉर्म में गाने होते है, जिस पर यूजर्स अासानी से लिप्सिंग कर सकते है। इस एप्प में म्यूजिक ही नहीं बल्कि फिल्मों के डॉयलॉग्स भी होते है।

अापको बता दें कि फिलहाल फेसबुक इस फीचर की कुछ मार्केटस में टेस्टिंग कर रही है। कंपनी अाने वाले कुछ समय में इसे ग्लोबली लांच कर सकती है। यूजर्स को यह फीचर लाइव वीडियो शुरू करने के समय में मिलेगा। इसके अलावा इसमें कस्टमाइजेशन के लिए डिस्क्रिप्शन भी ऐड कर सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही यह फीचर भारतीय यूजर्स को भी दिया जाएगा। क्योंकि यह एप्प भारत में काफी पॉपुलर है। अाज के समय में खास कर लोग ज्यादातर सोशल मीडिय़ा जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम को अपलोड करते है।