Pixel 2 स्मार्टफोन का यह फीचर बनाता है इसे और भी खास

  • Pixel 2 स्मार्टफोन का यह फीचर बनाता है इसे और भी खास
You Are HereGadgets
Sunday, October 8, 2017-6:37 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशन कंपनी गूगल ने कुछ दिन पहले ही Pixel 2 स्मार्टफोन को लांच किया है। इस नए स्मार्टफोन में कंपनी ने एक खास फीचर दिया हुअा जिसकी मदद से ड्राइविंग के दौरान खुद ही 'डू नॉट डिस्टर्ब' फीचर एक्टिव हो जाता है।

 

पिक्सेल एंबिएंट सर्विसेज

गूगल ने नए पिक्सल फोन के साथ एक नया एप्प जारी किया है, जिसका नाम 'पिक्सेल एंबिएंट सर्विसेज' है। इसमें एक ऑटोमैटिक सेटिंग है जो यूजर के ड्राइविंग के दौरान उसे भांप लेती है और DND सेर्विस एक्टिव कर देती है।

 

इस नई एप्प के बारे में बताया गया है कि, 'पिक्सेल एंबिएंट सर्विसेज पिक्सल डिवाइसों के लिए स्थानीय संदर्भ के आधार पर सुविधाएं प्रदान करती है।'


बता दें कि कंपनी ने इस साल पिक्सल डिवाइसों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर पर खास ध्यान दिया गया है।अब देखना होगा कि यूजर्स इस नए फीचर को कैसा रिस्पांस देते हैं।


Latest News