21 भाषाओं को सपोर्ट करता है यह फीचर फोन, कीमत 925 रुपए

  • 21 भाषाओं को सपोर्ट करता है यह फीचर फोन, कीमत 925 रुपए
You Are HereGadgets
Thursday, November 23, 2017-9:42 AM

जालंधरः भारत की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Ziox ने बुधवार को अपना नया फीचर फोन Starz Vibe के नाम से भारत में लांच किया है। कंपनी ने अपने नए फीचर फोन की कीमत 925 रुपए रखी है। वहीं, यह फीचर फोन सभी रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। आपको बता दें कि Ziox का यह नया फीचर फोन 21 भाषाओँ के सपोर्ट के साथ लैस है। 

 

Ziox Starz Vibe के फीचर्स

Starz Vibe मोबाइल में 1.8 इंच की डिस्प्ले है। यह एक डूअल सिम फोन है जो ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग के साथ ही वायरलेस एफएम और इनबिल्ट मोबाइल ट्रैकर के साथ भी आता है। इस फोन में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है। वहीं, लुक्स की बात करें तो इस फोन का लुक्स भी स्टाइलिश हैं और साथ ही काफी ड्यूरेबल भी है। इसके अलावा फोन को पावर देने के लिए इसमें 800mAh की ली-आयन बैटरी दी गई है। 
 


Latest News